महिलाओं पर शोषण जुल्म अन्याय के खिलाफ सड़कों पर निकलेगी महिला समाज

रांची: झारखंड राज्य महिला समाज की बैठक अल्बर्ट एक्का चौक सीपीआई राज्य कार्यालय में इंद्रमणि देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राज्य में 50000 महिलाओं के सदस्य बनाने, प्रखंड जिला एवं राज्य के सम्मेलन करने साथ ही महिलाओं पर हो रहे शोषण जुल्म और अन्याय के खिलाफ सड़कों पर निकलने का निर्णय लिया गया। बैठक में बैंकों के द्वारा महिला समितियों के लोन के नाम पर कर्ज के जाल में फंसाने और महिलाओं जबरन रुपए की वसूली पर विस्तारित चर्चा की गई । सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिस तरह से महाजनी जुल्म जमींदारों की जुल्म अंग्रेज के जमाने में चल रहा था ,उसी तरह से बैंकों के माध्यम से 24% से लेकर के 40% तक रुपए की वसूली हो रही है । महिलाएं कर्ज के दलदल में फंसती जा रहे हैं ।घर का घर बर्बाद हो रहा है ।लोग आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे हैं । ऐसी परिस्थिति में राज्य की सरकार महिलाओं को मदद करें और राज्य में लगातार हो रही बलात्कार की घटनाएं पर चिंता जाहिर करते हुए लोगों ने कहा कि अन्याय बर्दाश्त नहीं की जाएगी ,सरकार के विरोध में भी सड़कों पर उतर कर जन आंदोलन चलाया जाएगा । मई महीने में राज्य का सम्मेलन एक बड़ी रैली के साथ बैठक में इंद्रमणि देवी ,सोनिया देवी ,प्रिया प्रवीण ,मंजू देवी, नगीना देवी, बस मतिया देवी ,अनीता देवी, बालों देवी, रेशमी देवी, सुषमा देवी, गुजरी देवी, सहित राज्यभर के कई महिलाएं उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *