नशा मुक्ति अभियान को लेकर महिलाओं ने निकाली रैली, हंडिया दारू बंद करो के लगाए नारे
खूंटी : तिरला आजीविका महिला संकुल संगठन के तत्वावधान में खूंटी जिला में हंडिया दारू बंद करो के नारे के साथ महिलाओं ने बड़ी संख्या में रैली निकाली ।
रैली में यह भी घोषणा की गई कि जो महिलाएं हंडिया दारू छोड़
कर आएंगे उन्होंने फूलों जहां योजना से जोड़ कर अन्य व्यवसाय के लिए 1000 रूपए देकर सम्मानित किया जाएगा और आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा ।
रैली में सैकड़ों महिलाएं शामिल थी और हंडिया दारू बंद करो के नारे बुलंद कर रही थी ।

