महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर दुर्गा मां से लंबी सुहाग की कामना की
रजरप्पा: स्वर्ण वनिक समाज गोला में इस वर्ष भी समाज के महिलाओं द्वारा सिंदूर खेला खेला गया। इस बार समाज के महिलाओं ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया पूर्व विधायक ममता देवी भी स्वर्ण वनिक समाज के महिलाओं के साथ सिंदूर खेला में उपस्थित हुई और साथ में एक दूसरे को सिंदूर लगाया सभी महिलाएं भी एक दूसरे को सिंदूर लगाकर दुर्गा मां से लंबी सुहाग की कामना की।
इसमें मुख्य रूप से शामिल महिलाएं शोभा पोद्दार अंजू पोद्दार ममता पोद्दार मिताली कुमारी पूर्णिमा पोद्दार सिमरन जायसवाल मनोरमा पोद्दार रूमा पोद्दार डोली पोद्दार सुधा पोद्दार शोभा पोद्दार पुष्पांजलि पोद्दार दीक्षा पोद्दार निशा पोद्दार रेखा पोद्दार सीमा पोद्दार रीना पोद्दार समाज के अध्यक्ष प्रताप चंद्र पोद्दार सचिन संजय पोद्दार कोषाध्यक्ष गौर चंद पोद्दार पंचम चंद्र पोद्दार मनोज चंद्र पोद्दार दिनेश पोद्दार राकेश चंद्र पोद्दार राजेश चंद्र पोद्दार पंचम पोद्दार परितोष चंद्र पोद्दार दीनबंधु पोद्दार धनपति पोद्दार शत्रुघ्न चंद्र पोद्दार संतोष चंद्र पोद्दार जयंत चंद्र पोद्दार दीपक चंद्र दे दीपक चंद्र पोद्दार बजरंग महतो राजू जायसवाल संतोष और बहुत से समाज के लोगो द्वारा सहयोग किया गया।

