बाइक की चपेट में आने से महिला घायल
सरायकेला: सरायकेला-चाईबासा सडक पर हसाउड़ी के समीप मार्निग वाक कर रही महिला स्नेहलता चौधरी 61 वर्ष को बाईक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। घटना शनिवार सुबह करीब पांच बजे की है। स्नेहलता चौधरी प्रतिदिन की तरह मॉर्निग वाक कर रही थी हंसाउडी के पास सरायकेला- चाईबासा सड़क पर पीछे से बाईक ने तेज गति से टक्कर मार दी। जिससे वह गिर गयी। घटना के बाद सुनसान का फायदा उठाते हुए बाईक सवार भागने में सफल हो गया। घटना के पश्चात उनके साथ मार्निग वाक कर रही महिलाओं ने इसकी सूचना स्वजनों को दी। स्वजनों के घटनास्थल पहुंचने के बाद महिला को सरायकेला सदर अस्पताल ले गए। गंभीर स्थिति को देखते हुए टीएमएच रेफर कर दिया गया।

