मौसम बदलने के साथ ही डुमरी की जनता का मिजाज भी बदला बदला सा नजर आ रहा है…

डुमरी: मौसम बदलने के साथ ही डुमरी की जनता का मिजाज भी बदला बदला सा नजर आ रहा है।उधर चुनाव प्रचार परवान पर चढ़ा हुआ है और 24घंटे के बाद चुनावी शोर थम जाएगा। चुनाव प्रचार में एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेता जमकर पसीना बहा रहे हैं। उधर एआईएमआईएम के प्रत्याशी मो. अब्दुल मोमिन रिजवी की स्थित कमजोर नहीं है। खासकर एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी के चुनाव प्रचार के बाद एआईएमआईएम प्रत्याशी की स्थिति थोड़ी मजबूत हुई है। लेकिन जीतने के लिए यह उपयुक्त नहीं है।
डुमरी में मुख्य मुकाबला इंडिया की बेबी देवी और एनडीए की यशोदा देवी के बीच होने की संभावना है।
डुमरी विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर स्थित चाय दुकान और चौराहे पर उप चुनाव की ही चर्चा हो रही है। जनता आपस में चुनाव पर बातें करती है। लेकिन मीडिया में खुलकर बोलने से परहेज कर रही है।
वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की बात की जाय तो कई गांव खासकर महतो बेल्ट में बेबी देवी के प्रति सांत्वना वोट है। वैसे यशोदा देवी के पक्ष में भी इमोशनल वोट है। उनके पुत्र को कैंसर की बीमारी है। इसके अलावा कई गांव की जनता राज्य सरकार के खिलाफ है। ऊपर से प्रदेश भाजपा प्रमुख बाबूलाल मरांडी और आजसू प्रमुख सुदेश महतो का गांव गांव दौरा होने के बाद स्थिति उनके पक्ष में जाने की संभावना दिख रही है।
उधर इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में सीएम हेमंत सोरेन,मंत्री मिथिलेश ठाकुर,झामुमो विधायक सुदीप्त कुमार,मंत्री सत्यानंद भोक्ता, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कई मंत्रियों और राजद नेताओं का दौरा हुआ है। उप चुनाव में यदि मुस्लिम वोटों पर एआईएमआईएम सेंधमारी कर लेती है तो स्थिति एनडीए के पक्ष में जा सकता है। यहां पर 5सितंबर को मतदान और 8 को वोटों की गिनती होने वाली है। डुमरी का ताज किसके सिर पर सजेगा यह तो 8 सितंबर को ही पता चल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *