डुमरी उप चुनाव प्रचार में ओवैसी की इंट्री से क्या राजनीति फिजा बदलेगी..
डुमरी: झारखंड में डुमरी उप चुनाव इन दिनों हॉट केक बना हुआ है। एनडीए और इंडिया गठबंधन के कद्दावर नेता के चुनाव प्रचार के बीच अब एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की भी डुमरी में इंट्री हो गई है। बीते मंगलवार की देर शाम असदुद्दीन ओवैसी रांची पहुंच गए थे। बुधवार को डुमरी में एआईएमआईएम के प्रत्याशी मोहम्मद अब्दुल मोबिन रिजवी के पक्ष में उन्होंने जमकर चुनाव प्रचार किया है। इस दौरान ओवैसी ने सीएम हेमंत सोरेन पर भी जमकर हमला बोला है। खासकर नियोजन नीति पर 60-40 नाय चलतो पर जमकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि डुमरी की जनता अब इंडिया और एनडीए गठबंधन प्रत्याशी के चक्कर में फंसने वाले नहीं है।इस बार डुमरी की जनता मोहम्मद अब्दुल मोबिन रिजवी को जिताने के लिए मन बना चुकी है। झारखंड की जनता वर्तमान सरकार से तंग आ चुकी है।
ओवैसी के डुमरी में चुनाव प्रचार करने पर झामुमो ने कहा कि वहां पर मुस्लिम वोटरों पर ओवैसी का कोई भी प्रभार पड़ने वाला नहीं है। पार्टी के प्रवक्ता मनोज पाण्डेय ने कहा कि डुमरी उप चुनाव प्रचार में ओवैसी भाजपा के बी टीम की तरह काम कर रही है। डुमरी चुनाव परिणाम में एआईएमआईएम के प्रत्याशी को दो हजार वोट भी आने वाला नहीं है।
वहीं भाजपा का मानना है की डुमरी उप चुनाव में जब इंडिया गंठबंधन के प्रत्याशी बेबी देवी की जब हार होने की संभावना लगने लगा तो झामुमो ने ओवैसी को ए टीम की तरफ उतारा है। लेकिन डुमरी की जनता समझदार है और इस उप चुनाव परिणाम भी रामगढ़ उप चुनाव परिणाम की तरह ही होने वाला है।
एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में टीम बाबूलाल मरांडी व सुदेश महतो डटी हुई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी डुमरी में दो सभाएं कर चुके हैं, आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो डुमरी में कैंप कर रहे हैं. बीजेपी के आदित्य साहू डुमरी उपचुनाव के प्रभारी बनाये गये हैं। विधायक ढुलू महतो, विरंची नारायण, डॉ नीरा यादव, पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय, पूर्व अध्यक्ष रवींद्र राय सहित पार्टी के विधायक व नेता भी अपनी-अपनी ताकत झोंक रहे हैं।

