जमीन घोटाले मामले में सीएम हेमंत सोरेन ईडी कार्यालय जायेंगे या हाईकोर्ट का करेंगे रुख,संशय बरकरार..
रांची:जमीन घोटाले मामले में ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए आज यानी गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जाना है। इसको लेकर ईडी कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बीच कई तरह की चर्चा बाजार में तैयारने लगी है। मुख्यमंत्री ईडी कार्यालय नहीं जाकर कोर्ट का भी रुख कर सकते हैं। पिछली बार ईडी ने सीएम को 6 अगस्त को पूछताछ के लिए समन जारी किया था और मामले में पूछताछ के लिए 14 अगस्त को बुलाया था। लेकिन सीएम नहीं पहुंचे। फिर ईडी ने 24 अगस्त के लिए समन भेजा। इस बीच मुख्यमंत्री ने ईडी को उनके समन का जवाब भेजकर समन वापस लेने के लिए कहा था। हेमंत सोरेन ने ईडी को लिखा कि आपके द्वारा इस मामले में किया गया समन गैरकानूनी है। आप लोग राजनीतक इसारे पर कम कर रहे हैं। इससे पहले ईडी ने सीएम को 3 नवंबर 2022 को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था।

