बार कौंसिल ऑफ इंडिया द्वारा गोवा में स्थापित इंडिया इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लीगल के उदघाटन समारोह में राजेश शुक्ल ने भाग लिया

बार कौंसिल ऑफ इंडिया ट्रस्ट द्वारा स्थापित इंडिया इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लीगल एडुकेशन एंड रिसर्च का उदघाटन पिछले दिनों गोवा में कला भवन में सम्पन्न हुआ जिसमें देश के प्रत्येक राज्य के स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन और वाईस चेयरमैन और कुछ प्रमुख सदस्यों को बुलाया गया था। जिसमे झारखंड से झारखंड स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन श्री राजेन्द्र कृष्णा, वाईस चेयरमैन श्री राजेश कुमार शुक्ल और बार कौंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्री प्रशांत कुमार सिंह सहित कुछ सदस्यों ने भाग लिया। बार कौंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री मनन कुमार मिश्र ने झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन श्री राजेश कुमार शुक्ल सहित चेयरमैन और अन्य सदस्यों को सम्मानित किया।

इस अंतरास्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के स्थापना समारोह में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री बी आर गवई, न्यायमूर्ति श्री सूर्यकांत ,गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत , बार कौंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री मनन कुमार मिश्र सहित सभी बार कौंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य और सभी राज्यों के राज्य बार कौंसिल के चेयरमैन और वाईस चेयरमैन ने भाग लिया।

श्री शुक्ल ने आज गोवा से वापस जमशेदपुर पहुचने पर कहा कि बार कौंसिल ऑफ इंडिया ट्रस्ट ने देश मे पहला अंतरास्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय गोवा में स्थापित कराकर ऐतिहासिक कार्य किया है इससे अब देश मे विधि के क्षेत्र में अंतरास्ट्रीय स्तर की विधि शिक्षा छात्र ग्रहण कर राष्ट्रीय अंतरास्ट्रीय स्तर और प्रतिभा दिखा सकेंगे। श्री शुक्ल ने इसके लिए बार कौंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री मनन कुमार मिश्र और बार कौंसिल ऑफ इंडिया के सदस्यों की सराहना किया है।

श्री शुक्ल ने इस अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत से भी भेंट की और उनका आभार जताया।

श्री शुक्ल के साथ इस कार्यक्रम में भाग लेने झारखंड स्टेट बार कौंसिल के सदस्य श्री महेश तिवारी, अमर सिंह, बालेश्वर सिंह, ए के चतुर्वेदी, परमेश्वर मंडल, राधेश्याम गोस्वामी, रामसुभग सिंह, संजय विद्रोही, राजकुमार राजू, अनिल कुमार महतो ने भी भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *