रैंप विवाद का समाधान क्यों नहींकरना चाहते हेमंत : आजसू पार्टी

रांची। आजसू पार्टी ने आरोप लगाया है कि हेमंत सरकार आदिवासी–मूलवासी विरोधी है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत और झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर ने कहा है कि आदिवासी समाज कई दिनों से आंदोलनरत है कि फ्लाईओवर के रैंप से सिरम टोली सरना स्थल का मार्ग बाधित नहीं किया जाए, लेकिन हेमंत सरकार के रैंप विवाद का समाधान नहीं करना चाहती। उन्होंने कहा कि आज भी सैकड़ों सुरक्षा बलों को तैनात कर सरना स्थल की किलेबंदी कर आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रैंप विवाद को नजरअंदाज कर साबित कर दिया है कि उन्हें आदिवासी संस्कृति और सरना स्थल की कोई चिंता नहीं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सरना समिति तथा अन्य संगठनों के आंदोलन का आजसू समर्थन करती है। रैंप विवाद पर रांची बंद को मिले जनसमर्थन के बाद भी राज्य सरकार की आंख नहीं खुली है।
डॉ भगत ने कहा कि सरना स्थल के सामने रैंप को उतरने का औचित्य समझ में नहीं आता। उन्होंने कहा कि डोरंडा फ्लाईओवर को कांटा टोली फ्लाईओवर के साथ मिला दिया जाना चाहिए था, ताकि सिरम टोली चौक पर ट्रैफिक जाम न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *