श्रावणी पूर्णिमा पर आम्रेश्वर घाम में एक लाख से अधिक शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक

खूंटी : सावन पूर्णिमा पर रिम-झिम बरसता  सावन में गुरुवार को आम्रेश्वर धाम में एक लाख से अधिक  शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया। मुख्य मंदिर का पट खुलते  ही पूर्व से पंक्तिबद्ध शिवभक्तों ने क्रमवार शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के पश्चात् धाम परिसर अवस्थित देवी-देवताओं के अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना की।और अपने परिवार के लिए मंगल कामना की। मंदिर का पट खुलने  से पूर्व  ही धाम परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार के दोनों ओर मुख्य पथ पर लगभग आधा-आधा किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की लंबी लाइन देखी गयी।
आम्रेश्वर धाम प्रबंधन समिति के अनुसार, 12 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व के समाप्ति के साथ ही आम्रेश्वर धाम में श्रावणी कार्यक्रमों का समापन हो जाएगा। पर, आम्रेश्वर धाम में श्रावणी माह के अवसर पर लगा मेला 15 अगस्त तक रहेगा। रक्षाबंधन को लेकर प्रबंधन समिति,आम्रेश्वर धाम द्वारा धाम परिसर को फूल-मालाओं व रंग-बिरंगी बिजली  की रोशनी से सुसज्जित किया गया है। श्रद्धालुओं के लिए  आम्रेश्वर धाम सज-नजर कर तैयार है।
धाम परिसर में 48 घंटे का अखंड हरि कीर्तन आरंभ है। हुआ। हरि कीर्तन में पश्चिम बंगाल की महिला-पुरुषों की छह कीर्तन मंडली शामिल  हैं। हरि कीर्तन का शुक्रवार शाम को समापन होगा।

  रक्षाबंधन के अवसर पर आम्रेश्वर धाम के श्रावणी मेले में दर्शनार्थियों का जत्था उमड़ पड़ता है। यहां जलाभिषेक के लिए  ना केवल खूंटी अपितु रांची, सिंहभूम लोहरदगा, सिमडेगा, गुमला सहित अन्य जिलों के आलावा उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से भी श्रद्धालुओं का दल आगमन होता है।
दर्शनार्थियों की संभावित भीड के मद्देनजर  उपायुक्त, श्री शशि रंजन के निर्देश के आलोक में आम्रेश्वर धाम सहित मेला परिसर में लोगों की सुविधा एवं सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है।
आम्रेश्वर धाम के लिए आने वाले  श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विद्युत विभाग द्वारा बनई नदी से लेकर धाम परिसर व इसके आसपास निर्बाध  बिजली आपूर्ति एवं पर्याप्त लाईट की व्यवस्था की गयी है।
आम्रेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए परिसर में पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित है। पुलिस पिकेट बनाया गया है। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मुश्तैद पुलिस बलों के साथ  दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं।  साथ ही शांतिपूर्ण जलाभिषेक कराने हेतु प्रबंधन समिति के पदाधिकारी एवं वोलेंटियर सक्रिय रहते हैं। लोगों की गतिविधियों पर सीसी टीवी कैमरे से निगरानी की जाती है।
चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराने के निमित अंगराबाड़ी स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को पर्याप्त चिकित्सकीय सुविधा के साथ कार्यरत है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खोया- पाया केंद्र की स्थापित है।
घाम परिसर में साफ-सफाई की उचित प्रबंध  किया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, स्नागार, शौचालय सहित अन्य व्यवस्था का समुचित प्रबंधन किया गया है।
14 जुलाई से प्रारंभ श्रावणी मेले में प्रसाद, फूल-माला सहित अन्य सभी तरह दुकानें सजी हैं। मेले में खूंटी, रांची सहित अन्य जिले के अलावा बिहार से  दुकानदार आये हैं।
श्रावणी मेले में आये लोग डिजनीलैंड में जाकर मनोरंजन का लुत्फ़ उठा रहे  हैं। यहां  बिजली  के झूले, मौत का कुआं, ब्रेक डांस आदि  संचालित हैं।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, खूंटी द्वारा आम्रेश्वर धाम परिसर में प्रदर्शनी शिविर का आयोजन किया गया है।  तीन एलईडी वैन का संचालन किया जा रहा है। इनके माध्यम से सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां मेले में आए  लोगों को दी जा रही है। साथ ही विविध पर्यटन स्थलों और मेला संबंधित सूचनाएं एवं जानकारियां दी जा रहीं हैं। वहीं धाम परिसर में  दुर्गा माता मंदिर, संकट मोचन मंदिर और राधा-कृष्ण मंदिर की कलाकृति की प्रदर्शनी भी लगाई गयी है जो बरबस सी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। वहीं सूचना एवं जनसंर्पक कार्यालय,खूंटी द्वारा रजिस्टर्ड  सांस्कृतिक दल के कलाकार आकर्षक नुक्कड़ नाटक एवं गीत-नृत्य की प्रस्तुतियों से लोगों का  ना केवल मनोरंजन कर रहे हैं बल्कि सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *