थोक वस्त्र विक्रेता संघ ने होली मिलन समारोह मनाया
रांची : रंगारंग होली मिलन समारोह के लिए गुरुवार को हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन के प्रांगण में झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ द्वारा होली मिलन समारोह संघ के सदस्यों की उपस्थिति में मनाया गया।
इस उपलक्ष पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद संजय सेठ व विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री संजीव विजयवर्गीय- डिप्टी मेयर रांची नगर निगम सहित ,धीरज तनेजा (FJCCIअध्यक्ष) उपस्थित हुए।
इस उपलक्षय पर थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष प्रकाश चंद अरोड़ा ने उपस्थित सभी सदस्यों एवं अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों को होली के अंदाज में सब्जी की माला पहनाई गई, वहीं सभी सदस्यों को टोपी सहित अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
सचिव कमल जैन ने होली के पावन पर्व पर सभी लोगों को आपसी भाईचारा बनाए रखने का संदेश दिया।
मुख्य अतिथि संजय सेठ ने इस अवसर पर कहा प्रेम व् स्नेह बाटो जीवन की सबसे बड़ी होली हमने खेली है 10 तारीख से होली खेल रहे है खुशियो का त्यौहार है होली
प्रेम का त्यौहार है होली संजय सेठ
पुनर जन्म हो तो भारत में हो
विशिष्ट अतिथि संजीव विजयवर्गीय ने भी शुभकामनाये दी
FJCCI के मानद सचिब राहुल मारू ने कहा बुरा ना मानो होली है कॅरोना की बंदी के बाद आज होली समारोह को लोग मना रहे है।
इस अवसर पर म्यूजिकल संगीत के कार्यक्रम का भी सदस्यों ने आनंद उठाया विभिन्न ब्यापारिक व सामाजिक संस्थाओं से आए हुए सदस्यों का भी इस अवसर पर स्वागत किया गया ।
सभी लोगों को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित की गई इस अवसर पर ठंडाई सहित स्वादिष्ट व्यंजन का भी सदस्यों ने लुफ्त उठाया।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रकाश चंद अरोड़ा ,सचिव कमल जैन,प्रमोद सारस्वत,ब्रजेश जालान, उमाशंकर कनोडिया ,सौरभ कटारुका , अमरचंद बैगानी , प्रवीण लोहिया,विक्रम खेतावत, महेश बजाज,मुकेश काबरा, मनमोहन मोहता,विक्रम जैन,अनिल जालान, हैप्पी किंगर,अमरजीत गिरधर, सहित काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।

