ये आपने क्या बोल दिया मंत्री जी आपने, यदि उनके 20 प्रतिशत लोगों का नुकसान होता है तो आपके 70 प्रतिशत लोग भी सुरक्षित नहीं रहेंगे
गढ़वा: हमेशा सुर्खियों में रहने वाले झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। उनके बयान ने फिर सियासी तापमान को और बढ़ा दिया है। गढ़वा के एक इफ्तार पार्टी में शिरकत कर रहे मंत्री ने कह दिया कि यदि उनके 20 प्रतिशत लोगों का नुकसान होता है तो आपके 70 प्रतिशत लोग भी सुरक्षित नहीं रहेंगे. इस बयान की चर्चा सत्ता के गलियारों में होने लगी है। मंत्री ने दिल्ली में हुए दंगों पर कहा कि एक साजिश के तहत मुस्लिम समुदाय को निशाने पर लिया जा रहा है। फिर कहा कि अगर हम 20 प्रतिशत हैं तो आप भी 70-80 प्रतिशत हैं. यदि उनके 20 प्रतिशत लोगों का नुकसान होता है तो आप के 70 प्रतिशत लोग ही सुरक्षित नहीं रहेंगे. उनके भी घर बंद होंगे.

