मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया

लातेहार :विधानसभा आम चुनाव में मतदाता भागीदारी बढ़ाने, नैतिक मतदान व निर्वाचन संबंधी जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के नेतृत्व में शहर के बाजार ताड़ में लगने वाले साप्ताहिक मंगल बाजार में स्वीप के तहत मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया।*
इस दौरान मांदर बजाकर मतदाताओं को नैतिक मतदान करने का संदेश दिया गया। साथ ही उपायुक्त ने सभी मौजूद लोगों को मतदाता प्रतिज्ञा शपथ दिलाकर 13 नवंबर को वोट करने की अपील की।
*उपायुक्त ने सब्जी मार्केट में घूम-घूमकर सब्जी विक्रेताओं व शहरवासी से मिलकर मतदान के लिए अपील किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 13 नवंबर को लातेहार विधानसभा क्षेत्र एवं मनिका विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है, सभी मतदाता चाहे वो फर्स्ट टाइम वोटर हो, नए हों, महिला, वरिष्ठ मतदाता, दिव्यांग मतदाता, 85 प्लस आयुवर्ग के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उपायुक्त को अचानक अपने बीच पाकर सब्जी विक्रेता काफी प्रसन्न थे। सभी ने एक सुर में कहा कि हम वोट जरूर देंगे।
मौके पर सभी अधिकारियों ने मतदाता जागरूकता पोस्टर पंपलेट आदि के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया।
*मौके पर उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती रश्मि लकड़ा, स्वीप नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अल्का हेंब्रम, जेएसएलपीएस डीपीएम श्री संतोष कुमार, स्वीप कोषांग की टीम उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *