साप्ताहिक हाट बाजार खूंटी एवं बूढ़ाडीह में स्थानीय कलाकारों के माध्यम से चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
खूंटी :विधानसभा निर्वाचन 2024 को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। इसी कड़ी में आज स्थानीय कलाकारों के माध्यम से साप्ताहिक हाट बाजार खूंटी एवं बूढ़ाडीह में स्थानीय कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। मतदाताओं को 13 नवंबर को होने वाले मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ हीं मतदान की विशेषता बताते हुए सभी को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाया गया एवं लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया।

