अररिया में पीएम के गरीब कल्याण सम्मेलन का वर्चुअल प्रसारण
गणादेश ब्यूरो
अररिया:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देवभूमि शिमला में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन का वर्चुअल माध्यम से सीधा प्रसारण नगर भवन अररिया में किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 10 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 21 हजार करोड़ से अधिक राशि की 11वीं क़िस्त का हस्तांतरण हुआ।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिलाधिकारी इनायत खान, जिला परिषद अध्यक्षा, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, प्रभारी पदाधिकारी आपदा, सामान्य प्रशाखा, अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधिगण एवं योजना के लाभार्थी द्वारा भाग लिया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित जिले के विभिन्न विभागों की संचालित योजनाओं के लाभुकों ने अपने अनुभवों को साझा किया।जिलाधिकारी द्वारा जिले में संचालित गरीब कल्याण योजनाओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया।

