शिक्षाविद अमरदीप झा गौतम की कहानी युवाओं को प्रेरित करती है

गणादेश ब्यूरो
पटना:अपनी अलग-सोच व अलग-अंदाज की वजह से अमरदीप झा गौतम ने एलिट इंस्टीच्यूट को शिखर तक पहुंचा दिया है।
बच्चों के साथ सपने देखना और फिर उन सपनों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए दिन-रात की मेहनत का ही नतीजा है कि हर साल एलिट इंस्टीच्यूट देश को बेहतर इंजीनियर और डॉक्टर देता रहा है।

वर्तमान समय में पूरे देश में पाँच जगहों पर एलिट इंस्टिट्यूट के शिक्षण-केंद् चल रहे हैं ; पटना, वाराणसी, नागपुर, बेगूसराय और दिल्ली। सभी केंद्रों पर उत्कृष्ट शिक्षण-शैली, उचित शैक्षणिक-माहौल, अपडेटेड स्टडी-मटेरियल, शिक्षकों का मैत्रीपूर्ण-व्यवहार, पुस्तकालय और नये पैटर्न पर जाँच-परीक्षायें एलिट के छात्र-छात्राओं को उनके लक्ष्य तक पहुंचाने में सफल हो रहे हैं।
एलिट इंस्टिच्युट इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रतियोगी-परीक्षाओं की तैयारी के अलावा प्लस-टू ( ग्यारहवीं और बारहवीं) के छात्रों का मार्गदर्शन करने वाला अपनी तरह का अनूठा-संस्थान है ।
बाजारवाद की चकाचौंध से अलग छात्रों के सर्वांगीण-विकास के लक्ष्य को पूरा करने में गुरु-शिष्य की परम्परा का निर्वाह करने वाला यह संस्थान न सिर्फ छात्रों को निखार कर उनके करियर की मंजिल तक पहुंचाता है बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक के सांचे में भी ढालता है।

संस्थान के निदेशक व फिजिक्स के विख्यात शिक्षक अमरदीप झा गौतम का गुरुमंत्र ही कुछ ऐसा है कि कोई भी उनके सानिध्य में आकर अपने जीवन को संवार सकता है।
वह कहते हैं ;
सारा जीवन कालचक्र है,
आना-जाना यहां खेल है।
अपने उज्ज्वल लक्ष्य को देख,
रहा पुकार न कर अनदेख।
आशाओं के दीप जलाकर कर्म करो,
बस यही धर्म है !

☆ तनाव में भी हंसना-हंसाना…

21 वर्ष पूर्व चार छात्रों के साथ शुरू हुआ यह संस्थान आज वट-वृक्ष का रूप ले चुका है और आज यह संस्थान बिहार ही नहीं बल्कि समूचे हिंदी-पट्टी में सम्मान की नजरों से देखा जाता है। अगर 2021 के रिजल्ट पर नजर डालें, तो 186 जेईई मेन, 32 जेईई एडवांस्ड, 79 नीट-मेडिकल में बच्चों को क्वालिफाइड करवा चुके अमरदीप झा गौतम का सफर काफी लंबा है।
21 सालों से हर दिन बच्चों के बीच रहते, उनसे फ्रेंडली बातें करते, उनकी प्रॉब्लम को सुनते और फिर उस प्रॉब्लम को दूर करने में लग जाते।
इस दौरान एक बार भी उनके चेहरे पर थकान का भाव नहीं आता। एलिट इंस्टीच्यूट की सफलता के पीछे उनकी बेहतर सोच और बेहतर कर्म ही है कि वो आज बच्चों को बेहतर सुविधा के साथ-साथ बेहतर फ्यूचर प्रोवाइड करवा रहे हैं।
16 टीचर और 10 नन-टीचिंग स्टॉफ के साथ मॉडर्न टीचिंग-हब के रुप में विकसित हो चुका एलिट इंस्टीच्यूट बच्चों के सवालों के जवाब पर खरा उतर रहा है। यहाँ इंजीनियरिंग और मेडिकल दोनों के ही एक्सपर्ट द्वारा इसकी पढ़ाई करवायी जाती है।

☆स्मार्ट स्टडी और प्रैक्टिकल-एप्रोच…

एलिट इंस्टीच्यूट, ऐसा पहला संस्थान के रूप में सामने आया, जो अपने बच्चों की सुविधा और उसके ज्ञान को उन्हीं की लैंग्वेज में समझाने का ट्रेंड शुरू कर पाने में सफल हो पाया। एलिट अपने स्टूडेंट्स के लिए स्मार्ट-स्टडी के साथ-साथ मॉडर्न स्टडी-पैकेज भी मुहैया करवा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *