युवा संसद उत्सव 2023 की तैयारी हेतु वर्चुअल मिटिंग
पटना :नेहरू युवा केंद्र,पटना युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान मे जिला युवा संसद उत्सव 2023 का शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत पटना जिले के युवाओं ने प्रतिभाग किए जिले से प्रथम स्थान पर श्रेया कुमारी एवं दृवतीय स्थान पर प्रखंड बिहटा के आदित्य राज रहे राज्य स्तरीय युवा संसद के लिए इनका चयन किया गया जिला युवा संसद का मुख्य बिंदु सोशल मिडिया, स्वास्थ्य लोक कल्याण एवं खेल एवं कौशल विकास था युवा संसद मे निर्णायक मंडल की भूमिका मे महेंद्र कुमार सिंह उपाध्यक्ष सह जिला संघठन प्रभारी जहानाबाद, प्रेमजीत कुमार लेक्चरर किसान कॉलेज जहानाबाद, अरुण कुमार सिंह, मुशरर्फ पालवी एवं देवेंद्र कुमार सिंह रहें जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह ने बताया की अब यह विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे इसी क्रम मे रेफरल अस्पताल बिहटा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्ण कुमार ने आदित्य राज को सम्मानित किए मौके पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बब्लु कुमार के साथ आदित्य राज के पिता राजेश सिंह, माता पूनम सिंह, डॉ राजू कुमार के साथ अमित कुमार उपस्थित रहें

