वायरल स्टार राकेश मिश्रा का रोमांटिक गाना ‘दांते अंगुरी दबाके’ हुआ रिलीज

राजा तनी जाए ना बहरिया फेम भोजपुरी लोक गायक और अभिनेता राकेश मिश्रा का नए साल में एक और गाना रिलीज हो गया है। गाना ‘दांते अंगुरी दबाके’ भोजपुरी के सबसे लोकप्रिय चैनल एसआरके म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है और इसके साथ ही वायरल होना शुरू हो गया है। इस गाने की थीम 18 वर्ष की उम्र में होने वाले प्रेम से है, जिसे राकेश मिश्रा ने सुर और संगीत के जरिए पेश किया है और यह भोजपुरी दर्शकों को खूब पसंद भी आने लगा है। इतना ही नहीं दर्शकों ने इस गाने के लिए राकेश मिश्रा का खूब उत्साहवर्धन भी किया है। वही इस गाने को लेकर राकेश मिश्रा ने कहा कि गाना ‘दांते अंगुरी दबाके’ एक बेहद प्यारा सा गाना है जिसे हमने अपने ऑडियो उसके लिए लाया है यह खुशी की बात है कि हमारा यह गाना भी उन्हें पसंद आ रहा है और वह इसे प्यार और स्नेह दे रहे हैं। राकेश ने कहा कि भोजपुरी संगीत हम से समृद्ध रही है और यह जिम्मेवारी हम समय पर होती हैं कि हम अपनी गौरवशाली विरासत को आगे लेकर जाएं। हमारा यह गाना बेहद साफ सुथरा है। आजकल लो कैटेगरी के गाने दर्शकों द्वारा भी रिजेक्ट हो रहे हैं। इससे साबित होता है कि भोजपुरी के दर्शक अब घिसा पिटा कुछ भी नहीं सुन सकते उन्हें क्वालिटी इंटरटेनमेंट चाहिए और हम सभी कलाकार क्वालिटी बेस्ट हेल्दी मनोरंजन वाले गाने और फिल्में लेकर आ रहे हैं, जिससे भोजपुरी इंडस्ट्री और भी आगे बढ़ रही है। इसमें कलाकारों के साथ साथ सुधीर दर्शकों का भी बराबर का योगदान है।

आपको बता दें कि गाना ‘दांते अंगुरी दबाके’ को अब तक लाखों न्यूज़ मिल चुके हैं। इस गाने को राकेश मिश्रा ने मनिता श्री के साथ मिलकर गाया है। दोनों की आवाज बेहद सुरीली और आकर्षक है। इस गाने के म्यूजिक वीडियो में राकेश मिश्रा के साथ नई अदाकारा मैरी नजर आई है। दोनों की कैमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इस गाने का लिरिक्स सोनू सरगम ने और म्यूजिक रोशन सिंह ने तैयार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *