बंगाल चुनाव में हिंसा,बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव की तीन सीटों पर आज यानी शुक्रवार को मतदान हो रहा है। बालूरघाट में मतदान केंद्र पर टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ अपने कार्यकर्ताओं को और समर्थकों को वोट देने से रोकने का आरोप लगाया है। बालूरघाट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के साथ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता के साथ पुलिस के साथ भी बहस हुई। जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने अब तक 100 शिकायतें कराई है। जिसमें टीएमसी समर्थकों को रोकने और एवं के खिलाफ शिकायत कराई गई। इधर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया की पोलिंग बूथ प्रभारी के साथ टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ गो बैक के नारे लगाए।

