पतरातू में लचर विद्युत व्यवस्था से ग्रामीण परेशान

पतरातू : बढ़ती तपिश भरी इस भीषण गर्मी में बिजली की बदहाली से पतरातू एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग काफी परेशान एवं बदहाल नजर आते हैं। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एक तो गर्मी अपने चरम पर है वहीं बिजली के कट जाने से पंखे नहीं चल पाते हैं जिससे घरों में रहने वाले छोटे-छोटे बच्चों तथा कई घरों में मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बिजली विभाग के जे ई रोहिताश कुमार से दूरभाष पर संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि हमें ग्रिड से ही कम पावर मिल पा रहा है और उस पर से लोड शैडिंग की समस्या अलग है। कब तक यह समस्या रहेगी पूछने पर उन्होंने कहा कि जल्द ही इसका कोई ना कोई निराकरण निकाल लिया जाएगा। बहराल फिलहाल तो बिजली कटौती और बिजली का सुचारू रूप से नहीं मिल पाना क्षेत्रवासियों के लिए बहुत भारी समस्या का शबब बना हुआ है। यह एक दिन का नही हर दिन की समस्या है। विजली विभाग द्वारा जब चाहे दिन हो या रात अचानक विजली घंटो काट दी जाती है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रो में लोग काफी परेशान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *