चान्हो और मांडर के बीच बने टोल प्लाजा में टैक्स वसूली का ग्रमीणों ने किया विरोध
रांचीः चान्हो और मांडर के बीच मुड़मा पुल के निकट बने टोल प्लाजा में टोल टैक्स वसूली का विरोध शुरू हो गया है। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। शनिवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि चान्हो और मांडर के लोगों से टोल वसूली नहीं की जाये. ग्रामीणों ने कहा- टोल टैक्स की वसूली नहीं होने देंगे. हालांकि टोल अधिकारी ने 285 रुपये में महीने भर का परमिशन देने की बात कही. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए.ग्रामीणों ने टोलकर्मियों को चेतावनी दी कि यहां किसी भी हाल में टोल टैक्स वसूली का कार्य नहीं होने दिया जायेगा.

