रात में हैवी ब्लास्टिंग का बनवार के ग्रामीणों ने जताया विरोध, तोपा खुली खदान में उत्खनन कार्य को कराया ठप

कुजू। सीसीएल तोपा कोलियरी अंतर्गत खुली खदान में गुरुवार रात्रि हेवी ब्लास्टिंग का बनवार के ग्रामीणों द्वारा विरोध जताया गया। साथ ही कोयला उत्खनन कार्य को पूरी तरह से ठप करा दिया गया। ग्रामीणों ने कहा कि तोपा प्रबंधन तानाशाही रवैया अपनाते हुए बिना किसी सूचना व ग्रामीणों को बिना सावधान किए उत्खनन कार्य को लेकर रात के समय में भी हेवी ब्लास्टिंग कर दिया जाता है। जिससे हम सभी ग्रामीणों के घरों में धूल का बवंडर व कोयले के कन सहित बड़े बड़े कोयले के टुकड़े भी हम लोगों के घरों में गिरता है। जिससे रात के समय में कोई भी बड़ी घटना घट सकती है व लोग घायल हो सकते है। जिसे लेकर बनवार के ग्रामीणों ने गुरुवार रात्रि 8 बजे से खदान में उत्खनन सहित सभी कार्यों को बंद करा दिया। वहीं उत्खनन कार्य बंद होने की सूचना पर कोलियरी मैनेजर एमके सिंह व कुजू क्षेत्रिय सुरक्षा पदाधिकारी पंहुचे व ग्रामीणों को समझा बुझाकर देर रात उत्खनन कार्य को चालू कराया। साथ ही शनिवार को महाप्रबंधक कुजू व बनवार के ग्रामीणों के बीच वार्ता की बात कही गई है। कार्य ठप कराने वालों में हाजी शाहिद अली, प्रकाश रजवार, गीता देवी, राजेंद्र रविदास, कामेश्वर रजवार, मोहसिन रिजवी, विनोद रजवार, मकशुद अंसारी, ईदरिश अंसारी, फतिमा खातून, तौफीक जमा, खालिद अनवर, आफताब आलम, गीता देवी, जबीना खातुन, प्रकाश राजवार, अशराफुल अंसारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *