ग्रामीणों ने चोर को पीट पीट कर मार डाला, भीड़ की हिंसा का हुआ शिकार
औरंगाबाद : बिहार में औरंगाबाद में एक चोर भीड़ की हिंसा का शिकार हो गया। ग्रामीणों ने उसे पीट पीट कर मार डाला। मामला कासमा थाना क्षेत्र के महुआईन गांव की है। जहां बुधवार की देर रात चोरी करने की नियत से घर में घुसे चोर को ग्रामीणों ने पीटकर मार डाला। इस मामले में घर के मालिक बिगु चौधरी ने बताया कि खाना खाने के बाद सभी परिवार सो गए थे, तभी घर में लगे करकट टूटने की आवाज सुनाई दी। नींद खुली और उठा तो देखा कि एक चोर घर में घुसा और चोरी कर रहा है। हल्ला करने पर आसपास के लोग पहुंचे तो भागने के दौरान चोर को पकड़ लिया गया। पकड़े गए चोर ने ग्रामीणों पर हमला कर भागने का प्रयास किया पर भाग नहीं सका और इस दौरान उसकी पिटाई की गई। डा. सुजीत ने बताया कि नाजुक अवस्था में घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

