मिशन लाइफ के तहत जिले में ग्रामीणों को किया जा रहा जागरुक
खूंटी: मिशन लाइफ के तहत चलाए जा रहे विविध जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। साथ ही प्रखंड स्तरीय बैठकों का आयोजन कर विभिन्न विषयों पर विशेषकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
मिशन लाईफ के तहत (विश्व पर्यावरण दिवस) तक सामुहिक जागरुकता के प्रयास किए जा रहे हैं। अभियान के दौरान पर्यावरण फ्रेंडली कार्याें के लिए जनमानस को जागरुक किया जा रहा है। इनमें उर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, प्लास्टिक उपयोग पर रोक, संपोषणीय आहार को अपनाना, कचरे का प्रबंधन, स्वस्थ् जीवन शैली को अपनाना तथा ई-वेस्ट का प्रबंधन शामिल है।
मौके पर किसानों को उक्त संबंध में प्रशिक्षण देकर जागरुक किया गया। मौके पर लोगों को स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने पर जोर देने के लिए अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने की बात कही गई। साथ ही ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया गया।
क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों में मुख्य रूप से किसान एवं कृषक मित्र एवं जनसेवक, तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।