निगरानी पुलिस ने मार्केटिंग अफसर को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
पटना :बिहार की निगरानी पुलिस ने पश्चिम चंपारण के मार्केटिंग अफसर शैलेंद्र कुमार को एक जन वितरण प्रणाली के दुकानदार से ₹55000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद इस मार्केटिंग अफसर को मुजफ्फरपुर के निगरानी न्यायालय में पेश किया गया जहां से निगरानी पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है।
निगरानी थाना कांड संख्या 20/ 2023 में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बेतिया के होरहा ग्राम निवासी और जन वितरण प्रणाली दुकानदार अजीत कुमार ओझा ने निगरानी थाना में 30 मई को शिकायत दर्ज करा था कि मार्केटिंग अफसर शैलेंद्र कुमार श्री ओझा के जन वितरण प्रणाली दुकान का लाइसेंस रद्द नहीं करने और कारण बताओ नोटिस जारी नहीं करने के एवज में ₹75000 रिश्वत की मांग कर रहे हैं ।
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद निगरानी पुलिस ने मामले का सत्यापन करते हुए आज 31 मई को निगरानी पुलिस के डी एस पी सुजीत कुमार सागर के नेतृत्व में पश्चिम चंपारण स्थित मार्केटिंग अफसर के आवास पर सुबह छापा मारा ।जहां से जन वितरण प्रणाली दुकानदार अजीत कुमार ओझा से ₹55000 रिश्वत लेते रंगे हाथ शैलेंद्र कुमार को निगरानी पुलिस ने दबोच लिया।