विभावि शूटिंग प्रतियोगिता शुभारंभ ,कुलपति ने साधा निशाना, विद्यार्थियों की हौसला अफजाई
हजारीबाग विनोबा भावे विश्वविद्यालय पीजी एथलेटिक एसोसिएशन के तत्वाधान में बुधवार को शूटिंग प्रतियोगिता चयन प्रक्रिया का शुभारंभ हुआ। विभावि के कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव ने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर सर्वप्रथम निशाना साधा और उपस्थित प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की।डा. देव ने कहा कि शूटिंग प्रतियोगिता से मस्तिष्क में एकाग्रता का संचार होता है इसलिए विद्यार्थियों को इस खेल के प्रति रुचि रखना चाहिए।
गुरु गोविंद सिंह रोड स्थित आकाश शूटिंग रेंज स्थल पर इस चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस संबंध में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर राखो हरी ने बताया कि कुल 10 कॉलेज के विद्यार्थी चयन प्रतियोगिता में शामिल होकर अपना भाग्य आजमा रहे हैं। अंतिम तौर पर 6 छात्र और6 छात्राओं का चयन किया जाएगा जो मेरठ में स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में अपना प्रदर्शन कर सकेंगे। उक्त प्रतियोगिता 9 से 14 अप्रैल के बीच मेरठ में संपन्न होगा। विश्वविद्यालय की टीम 8 अप्रैल को हजारीबाग से मेरठ के लिए रवाना होगी।
प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर के अलावा संत कोलंबा कॉलेज, मारखम कॉलेज, अन्नदा कॉलेज ,केवी महिला कॉलेज, गिरिडीह कॉलेज, आरके महिला कॉलेज ,चतरा कॉलेज, जेजे कॉलेज और वनांचल कॉलेज के विद्यार्थी चयन हेतु शूटिंग कर रहे हैं। बुधवार को शुरुआत के दिन कुल 40 प्रतिभागी शामिल हुए जिस पर पुरुष वर्ग में 24 और महिला वर्ग में 16 प्रतिभागी उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकायाध्क्ष अध्यक्ष डॉ अंबर खातून उपस्थिति थी। उक्त जानकारी विश्वविद्यालय के जन संपर्क पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने दी।