वेणु गोपीनाथ पन्निकर प्रदेश जदयू महिला प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोनित
रांची: झारखण्ड प्रदेश जनता दलयू के अध्यक्ष और सांसद खीरू महतो ने झारखण्ड प्रदेश जनता दल यू में महिला प्रकोष्ठ जदयू कार्यकारी अध्यक्ष पद पर वेणु गोपीनाथ पन्निकर को मनोनीत किया । उन्होंने बधाई देते हुए ये उम्मीद व्यक्त किया की रेणु गोपीनाथ पन्निकर संविधान के अनुरूप समर्पित हो कर कार्य करेंगी और उनके इस पद ग्रहण करने से झारखण्ड प्रदेश जनता दल (यू०) महिला प्रकोष्ठ काफी मजबूत होगी।।
इस मौके पर पार्टी के नेता आफ़ताब जमील, श्रवण कुमार, संजय कुमार सिंह, निर्मल सिंह, कामेश्वर नाथ दास, दुष्यंत पटेल ,विनय भरत ,भगवान सिंह तथा अन्य ने बधाई प्रेषित की।

