राजद विधायक बच्चा पांडेय पर उत्तराखंड के कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी

सीवान : बड़हरिया के राजद विधायक बच्चा पांडेय पर उत्तराखंड के चंपावत जिले के कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। सीनियर सिविल जज ने वारंट जारी कर बच्चा पांडेय को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है। उत्तराखंड के चंपावत जिले के व्यापारी धन सिंह ने चेक बाउंस करने को लेकर बच्चा पांडेय के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इसके बाद से कोर्ट ने कई बार अदालत में पेश होने का आदेश दिया, लेकिन बच्चा पांडे कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए, जिसको लेकर कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है।
बताया जा रहा है कि दरौली कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से विधायक बच्चा पांडेय का कंस्ट्रक्शन का काम चलता है। विधायक के दरौली कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा उत्तराखंड के व्यापारी धन सिंह से कंस्ट्रक्शन से जुड़े सामानों को खरीदा गया था। इसके बाद पैसों के लेनदेन को लेकर चेक दिया गया था, लेकिन बच्चा पांडेय द्वारा दिया गया चेक कई बार बाउंस हो गया। इसे लेकर धन सिंह ने बच्चा पांडेय के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। इस मामले में कोर्ट ने बच्चा पांडेय को अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया, लेकिन कोर्ट के द्वारा कई बार आदेश देने के बावजूद बच्चा पांडेय अदालत में उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है।
वहीं, जब इस मामले में बच्चा पांडेय से बात करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल नंबर बंद मिला। इस मामले में राजद विधायक बच्चा पांडेय के भाई बीजेपी के पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडेय ने बताया कि उनके भाई से इस वारंट का कुछ लेना देना नहीं हैं, कोई और बच्चा पांडेय होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *