उपेंद्र कुशवाहा को वाई श्रेणी के बाद अब जेड सुरक्षा, जान को खतरे की खुफिया रिपोर्ट
पटना : केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की सुरक्षा अब और बढ़ा दी है। उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। बताया जा रहा है की खुफिया एजेंसियों ने कुशवाहा की जान को खतरा बताया है। खतरे की रिपोर्ट मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह फैसला किया है।
इसके पहले मार्च में ही उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। जेड श्रेणी के तहत अब कुशवाहा को बिहार और दिल्ली में 33 सुरक्षा गार्ड दिए जाएंगे। उनके घर पर 10 हथियारबंद स्टैटिक गार्ड, रात-दिन 6 पीएसओ, तीन शिफ्ट में 12 सशस्त्र एस्कार्ट कमांडो, एक शिफ्ट में दो वाचर्स और तीन ट्रेंड वाहन चालक हर समय मौजूद रहेंगे।
बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने बीते फरवरी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाता तोड़कर अपनी नई पार्टी आरएलजेडी का गठन किया था। इसके बाद से ही उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें भी लगनी शुरू हो गई है।