यूपीए ने एक बार फिर राज्यपाल से मिलने का मांगा समय
रांचीः झारखंड में सियासी बवंडर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच यूपीए ने फिर एक बार राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। फिर एक बार सियासी हलचल तेज हो गई है। इस मामले को लेकर सत्ता के गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि सीएम राज्यपास से मिलकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। सत्ता के गलियारों में सीएम के इस्तीफे की भी चर्चा शुरू हो गई है। बताते चलें कि ऑफिस ऑफ प्रोफिट मामले में अब तक राजभवन कोई निर्णय नहीं ले पाया है. कुल मिलाकर के अब नजरें राजभवन पर टिकी हैं । अब देखना यह है कि राजभवन कब समय देता है। इससे पहले भी यूपीए ने 29जुलाई को राजभवन से समय मांगा था,

