असंगठित कामगार मोटिया मजदूर किसान संघ के ने सदस्यता अभियान चलाया

खूंटी: असंगठित कामगार मोटिया मजदूर किसान संघ के द्वारा गुरुवार को सदस्यता अभियान चलाया गया। अभियान में 500 से अधिक लोगों ने सदस्य अभियान से जुड़कर सदस्यता ग्रहण किया। इसमें जिले के लेबर, कुली, रेजा,मोटिया और किसानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाएं अपनी मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा। जिसमें कहा गया है की लेबर कार्ड बना हुआ है लेकिन कुछ को पैसा मिलता है। यह भी आरोप लगाया कि सरकार द्वारा योजना का लाभ हम गरीबों तक नहीं पहुंचाया जाता है। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष सयुम अंसारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि झारखंड सरकार द्वारा 1932 स्थानीय नीति लागू करने और ओबीसी में 27 परसेंट आरक्षण के लिए झारखंड सरकार को सबसे पहले धन्यवाद दिया और कहां कि सरकार द्वारा सभी योजना लागू है और सिस्टम में दिया जाता है। कोशिश करेंगे कि आप तक लाभ पहुंचे। इसके लिए मुझे मुख्यमंत्री के पास जाना पड़े तो मैं जाऊंगा । श्री अंसारी ने यह भी कहा कि आज महंगाई चरम पर है। केंद्र सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है और महंगाई दिन प्रतिदिन दोगुना किया जा रहा है। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि महंगाई के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन 26 सितंबर को विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम में अध्यक्ष संयम अंसारी के अलावा विनोद राम गोपाल महतो विक्रम महतो विजय कुमार स्वासी पवन महतो कुलदीप राम वीरेंद्र महतो मंगरा मुंडा मन बहाल नायक सिकंदर नायक हरीश नायक सुनील नायक अख्तर अंसारी कलीम अंसारी महिला मोर्चा रेखा देवी आरती देवी फूलों देवी रजनी प्रधान जयमनी देवी लालीन देवी सैकड़ों संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *