केंद्रीय पेट्रोलियम एवम प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री ने खूंटी का किया दौरा,आईओसीएल सभागार में की बैठक

खूंटी: केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने शुक्रवार को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड खूंटी टर्मिनल का दौरा किया। इस दौरान मंत्री ने आईओसीएल सभागार में बैठक की अध्यक्षता की और टर्मिनल के संसाधन एवं संचालन कि समीक्षा की। उन्होने आईओसीएल कि कार्य दक्षता और पहले इंडियन फिर ऑयल कि भावना के साथ कार्य करने कि सराहना की। इस बैठक में आईओसीएल के कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख, बिहार राज्य कार्यालय श्री संजीव कुमार चौधरी एवं अनुमण्डल पदाधिकारी श्री अनिकेत सचान उपस्थित रहे। बैठक के उपरांत माननीय मंत्री ने टर्मिनल परिसर मे पौध रोपण किया और टर्मिनल के उपकरणो का अवलोकन किया। इस दौरान माननीय मंत्री ने टर्मिनल मे उपस्थित ठेका मजदूरों के साथ बात की और दस ठेका मजदूरों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया।
विदित है कि इंडियन ऑयल खूँटी टर्मिनल एनएच 75 E पर ग्राम अनिगारा , जिला खूँटी मे लगभग 31.50 एकड़ भूमि पर 2017 मे स्थापित किया गया था जो अभी झारखंड राज्य के 17 जिलों को पैट्रोलियम पदार्थों की निर्बाध रूप से आपूर्ति करता है। खूँटी टर्मिनल की कुल क्षमता 68546 किलोलिटर है जिसमे बीएस-VI मानक पैट्रोल , डीजल, एक्सट्रा ग्रीन डीजल, XP-95, XP-100 तथा एथानॉल इत्यादि पैट्रोलियम पदार्थ शामिल हैं।
वर्तमान मे खूँटी टर्मिनल में 02 एटीएफ टैंक निर्माणाधीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *