केन्द्रीय मंत्री अजय टम्टा ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के कार्यान्वयन का मूल्यांकन सम्बंधित बैठक की,दिए निर्देश

रांची : केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने शनिवार को सर्किट हाउस में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के कार्यान्वयन का मूल्यांकन सम्बंधित बैठक की।  

 मंत्री ने समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास और ग्रामीण बुनियादी ढांचे में सुधार के एवं जिले में किए गए नवाचारों की पीपीटी के माध्यम से समीक्षा की। साथ ही अलग-अलग इंटीकेटर्स पर गहन समीक्षा कर जिले में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की गई।

उन्होंने विशेष रूप से स्कूल के बुनियादी ढांचे में अंतराल को दूर करने एवं सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्रा द्वारा कौन-कौन से बड़े एग्जाम 12th पास करने के बाद निकाला है। इसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी से लेते हुए उन्हें कई आवश्यक निर्देश दिया।

श्री अजय टम्टा ने मल्चिंग और ड्रिप सिंचाई जैसी उन्नत कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने, स्वास्थ्य पेशेवरों की कमी को दूर करने और विद्युतीकरण, स्वच्छता और सड़क विकास में परियोजनाओं में तेजी लाने पर जोर देते हुए सम्बंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

अपने दौरे के दौरान, ग्राम-हेसातू, पंचायत-गगरी, प्रखण्ड-ओरमांझी में राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत फूलों की खेती की पहल का दौरा किया। प्रगतिशील किसान शशि भूषण शरण के नेतृत्व में यह परियोजना पाँच एकड़ में फैली हुई है और टिकाऊ कृषि और ग्रामीण आजीविका में जिले की प्रगति को प्रदर्शित करती है। इस बैठक में उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री, उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, राज्य मंत्री के निजी सचिव, निखिल सारस्वत सहायक समाहर्त्ता सह सहायक दंडाधिकारी आदित्य पाण्डेय एवं परियोजना निदेशक ITDA, संजय कुमार भगत सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *