यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं ने पौधरोपण किया

रांची: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने विश्व पर्यावरण दिवस पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की विभिन्न शाखाओं द्वारा इस वर्ष के विश्व पर्यावरण दिवस के थीम “भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण और सूखा सहनशीलता” में पौधरोपण कर योगदान किया गया । कार्यक्रम का आयोजन यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, राँची के अंचल प्रमुख बैजनाथ सिंह के मार्गदर्शन में उप-अंचल प्रमुख शशिकांत तथा क्षेत्र प्रमुख आलोक कुमार एवं उप-क्षेत्र प्रमुख नीरज कुमार कंधवे की उपस्थिति में श्यामली शाखा द्वारा जेवीएम श्यामली व सर्वशिक्षा अभियान, झारखंड, धुर्वा, राँची, डोरंडा शाखा द्वारा बिशप वेस्टकॉट डोरंडा स्कूल एवं केंद्रीय विद्यालय हिनू, रातू शाखा द्वारा लेडी के.सी. रॉय मेमोरियल स्कूल तथा एमएच नामकुम शाखा द्वारा बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स सहित बॉय्ज़ स्कूल, नामकुम, मांडर शाखा द्वारा वंडरलैंड स्कूल, मोराबादी शाखा द्वारा रामकृष्ण मिशन, अरगोड़ा शाखा द्वारा केंद्रीय विद्यालय, एचईसी, धुर्वा में किया गया ।
इस कार्यक्रम में सर्व शिक्षा अभियान के जयंत मिश्रा, उप प्रशासक एवं उनकी टीम, मेकॉन के श्री संदीप सिन्हा, उप-अध्यक्ष एसएमसी (सीजीएम मार्केटिंग), जेवीएम श्यामली स्कूल से समरजीत जेना, प्राचार्य, संतोष कुमार झा, वरिष्ठ उप-प्राचार्य, विभूति नाथ झा, उप-प्राचार्य, संजय कुमार, उप प्राचार्य तथा अन्य शैक्षिक एवं गैर शैक्षक स्टाफ, एवं केंद्रीय विद्यालय हिनू के प्राचार्य चन्दन कुमार चौधरी, तथा बिशप वेस्टकॉट स्कूल के नामांकन प्रभारी एम.डी शहाबुद्दीन तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कारोबार संपर्क प्रबंधक रॉबिन लकड़ा, शाखा प्रमुख सुश्री इशलीन कौर, सुश्री श्वेता नारायण सिंह, श्री अभय शंकर, रितेश कुमार, सुश्री डिंपल रानी, विजयेन्द्र कुमार, एवं अन्य स्टाफ सदस्य शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *