अंडरग्राउंड केबलिंग खुद हो गई अंडरग्राउंड, अब इंजीनियरों को शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक पावर सब स्टेशन में रहने के निर्देश
रांचीः राजधानी की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। हर एक से दो घंटे में पावर ट्रिप। पत्ता भी खड़के तो बत्ती गुल हो जाती है। 395 करोड़ की अंडरग्राउंड केबिलंग खुद अंडरग्राउंड हो गई है। लगभग छह साल पहले रघुवर सरकार ने इस प्रोजेक्ट की शुरूआत की थी। अब बिजली विभाग ने नया शिगुफा छोड़ा है। रांची में बिजली संकट को दूर करने के लिए विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों को पत्र लिखकर शाम 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक पावर सब स्टेशन में रहने का आदेश दिया गया है. क्योंकि इस समय में सबसे ज्यादा लोड शेडिंग की समस्या देखी जाती है. विद्युत आपूर्ति क्षेत्र रांची के प्रबंधक पीके श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग द्वारा किए गए तय समय में सभी सब स्टेशनों पर सहायक व कनीय विद्युत अभियंता मौजूद रहेंगे. यदि अधिकारी दिशा निर्देश अनुसार समय पर सब स्टेशनों पर मौजूद नहीं रहेंगे तो संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी.नई व्यवस्था के तहत राजधानी के किसी भी फीडर का शट डाउन संबंधित प्रमंडल के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की अनुमति के बगैर नहीं किया जाएगा. .

