संपूर्णता अभियान के तहत डीडीसी ने इंडिकेटर्स की सैचुरेशन से संबंधित बैठक की

खूंटी: उप विकास आयुक्त कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला/आकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम अन्तर्गत “सम्पूर्णता अभियान” के तहत इंडिकेटर्स की सैचुरेशन से संबंधित बैठक किया गया। बैठक में संपूर्णता अभियान अंतर्गत नीति आयोग के विभिन्न इंडिकेटर पर समीक्षा किया गया। इनमें मुख्य रूप से ANC रजिस्ट्रेशन, डायबिटीज जांच, हाइपरटेंशन जांच, ICDS के तहत गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले न्यूट्रिशन सप्लीमेंट, कृषकों को सॉइल हेल्थ कार्ड वितरण एवं रिवाल्विंग फंड के विषयों पर उप विकास आयुक्त द्वारा बिंदुवार समीक्षा किया गया, साथ हीं मौके पर उपस्थित संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में जिले में इंडिकेटर के अनुसार अब तक कम हुए सॉइल हेल्थ कार्ड वितरण को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी से जानकारी लिया गया उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम को देखते हुए मिट्टी जांच सैंपल लेने में समस्या आ रही है। उप विकास आयुक्त द्वारा नीति आयोग के निर्धारित इंडिकेटर के अनुसार लक्ष्य को पूर्ण कर जिले में शत प्रतिशत सॉइल हेल्थ कार्ड वितरण करने का निर्देश दिया गया। ANC रजिस्ट्रेशन को लेकर उन्होंने कैंप का आयोजन कर शत प्रतिशत ANC रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपरोक्त अन्य सभी इंडिकेटर पर कार्य संतोष जनक पाया गया, जिस पर निरंतर कार्य जारी रखने का निर्देश दिया गया।

इस बैठक में मुख्य रूप से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, आकांक्षी प्रखंड फेलो समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *