मुखिया उन्मुखीकरण कार्यक्रम के तहत उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुआ कार्यशाला का आयोजन

रामगढ़ – शुक्रवार को जिला समाहरणालय के ब्लॉक ए स्थित सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त रामगढ़, श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मुखिया उन्मुखीकरण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान सबसे पूर्व उप विकास आयुक्त सहित अन्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया जिसके उपरांत दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।
कार्यशाला के दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी पंचायतों के मुखियाओं से कहा कि गांव के विकास में आप सभी का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है, सरकार की योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे एवं योजनाओं का सफल संचालन सुनिश्चित हो इसी उद्देश्य आज इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
कार्यशाला के दौरान श्री सिन्हा ने कहा कि मुखिया सरकार और जनता के बीच जमीनी स्तर की सबसे सरल कड़ी होता है। अतः सभी मुखिया को चाहिए कि वह अपने कार्यों द्वारा आम जनता को ज्यादा से ज्यादा मदद पहुँचाए। साथ ही यदि कोई जिला स्तरीय अथवा राज्य स्तरीय जाँच टीम उनके पंचायत जाए तो उनका पुरा सहयोग करें।
दो पालियों में आयोजित कार्यशाला में उपस्थित सभी मुखियाओं को एक-एक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण्कारी योजनाओं से अवगत कराया गया। सर्वप्रथम श्री सिन्हा ने सभी मुखियाओ को उनके पंचायतों में लंबित आवासों की संख्या से अवगत करातें उन्हें यथासंभव शीघ्र पुर्ण कराने की अपील की । साथ ही उन्होंने मनरेगा के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही।
कार्यशाला के दौरान श्री सिन्हा ने उपस्थित सभी मुखियाओं को मनरेगा, मुख्यमंत्री दीदी बाड़ी योजना, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, 15वें वित्त आयोग सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से अपने पंचायत में विकास कार्यों को कराने की अपील की। साथ ही उन्होंने अवैध रूप से राशन कार्ड धारको के विरूद्ध कार्यवाई करने के साथ उनके पंचायत अंतर्गत किसानों को हुए फसल नुकसान के लिए फसल राहत योजना के तहत लाभ दिलाने की बात कही एवं आम लोगों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ के प्रति जागरूक करने की अपील की।
कार्यशाला के दौरान जिला आपूर्ती पदाधिकारी-सह-जिला पंचायती राज पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आत्मा, डी.पी.एम. जेएसएलपीएस रामगढ़, जिला स्तरीय अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, मुखियाओं सहित अन्य उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *