20 सूत्री कार्यक्रम के तहत पिछडे एवं निर्धन व्यक्तियों के लिए विशेषकर कार्य करें : राजेश ठाकुर

रांची :देवघर जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के नवनियुक्त उपाध्यक्ष एवं सदस्यों ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस भवन में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर को आभार व्यक्त किया। इस दौरान 20 सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय एवं सदस्य राजेन्द्र दास,  प्रो उदय प्रकाश, दिनेश कुमार मंडल ने बारी-बारी से प्रदेश अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ, शॉल एवं माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए आभार प्रकट किया।

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी ने सभी नवनियुक्त देवघर जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोगों को जिम्मेवारी बहुत ही खास है आमजनता के बीच जाकर पूरी ईमानदारी से कार्य करें, 20 सूत्री कार्यक्रम के तहत पिछडे एवं निर्धन व्यक्तियों के जीवन स्तर सुधारने के प्रति विशेषकर कार्य करें। साथ ही संगठन के कार्यक्रमों में योगदान दें।

आभार व्यक्त करने वालों में बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष मुन्नम संजय, जिला के सदस्य राजेंद्र दास,प्रो.उदय प्रकाश, दिनेश कुमार मंडल, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष उपेंद्र प्र.राय,नजाबुल अंसारी,राजीव रंजन उर्फ गुलाब यादव,नरेश यादव,गणेश दास,दीपक झा,सयुब अंसारी,फारुक अंसारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *