स्वीप के तहत नैतिक मतदान के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चलाया गया महाअभियान

खूंटी:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने लोक सभा चुनाव 2024  के कार्यों के सफल निष्पादन हेतु कर्रा प्रखंड के सुदूर क्षेत्रों के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। इनमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चांपी, राजकीय मध्य विद्यालय, जरियागढ़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, झापगारी, मध्य विद्यालय, बकसपुर, प्राथमिक विद्यालय, सिमरिमडा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, छाता, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सावडा व प्राथमिक विद्यालय, आटा हैं।
उपायुक्त ने निर्देशित किया कि सभी बुथों पर बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी  चाहिए।  निर्देश दिया गया कि आवश्यक होने पर बुथों के भवन परिसर की मरम्मत कराई जानी चाहिए। उन्होंने जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संबधित अधिकारी से संपर्क कर समस्या का निराकरण करने की दिशा में आवश्यक पहल करें। उन्होंने निर्देश दिया कि इस बात का विशेष घ्यान रखा जाना चाहिए कि कोई भी योग्य मतदाता अपने वोट देने के अधिकार से वंचित ना हो सके। उन्होंने ईवीएम/वीवीपैट का विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में किये जा रहे प्रदर्शन की चर्चा करते हुए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करने का निर्देश दिया।
स्वीप के तहत Ethical Voting को लेकर वीडियो सीरीज संस्कारी मास्टर जी का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा आज रांची में लॉन्च किया गया।
जिले में उक्त सीरीज के वीडियो, पोस्टर,फ्लायर को अपराह्न 12:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे के बीच पोस्ट करते हुए हैशटैग अभियान #SanskariMasterJi चलाया गया।
इसमें जिले के सभी आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट किए गए।
इसके अतिरिक्त आज सखी मंडल की दीदियों ने मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली, मतदाता शपथ दिलाकर मतदाताओं को जागरूक किया। सभी को निर्वाचन के अवसर पर अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *