अनबैलेंस हो रहा महागठबंधन, कंफर्म सीट के लिए बड़ा दिल रखने की दे रहे दुहाई
रांचीः राज्य में एक तरफ जांच की आंच, दूसरी तरफ राज्यसभा चुनाव। दोनों ने सियासी तापमान को बढ़ा दिया। मौके की नजाकत को देखते हुए कांग्रेस ने प्रेशर पॉलिटिक्स का खेल शुरू कर दिया है। कांग्रेस कंफर्म सीट की मांग पर अड़ा हुआ है। इधर, इस मामले को लेकर झामुमो की शनिवार को बैठक भी होगी। राज्यसभा में उम्मीदवारी पर चर्चा भी की जाएगी। इधर कांग्रेस भी कोई कंप्रमाइड के मूड में नहीं है। राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव में जीत के लिए पहली प्राथमिकता का 27 मत जरूरी होगा. ऐसे में 30 विधायकों वाली पार्टी जेएमएम के लिए एक सीट पक्का है. वहीं बंधु तिर्की के आउट होने के बाद प्रदीप यादव को मिलाकर विधायकों की संख्या 17 है, वहीं बीजेपी में बाबूलाल मरांडी को मिलाकर विधायकों की संख्या 26 है। इसके अलावा सहयोगी दल आजसू के दो विधायक हैं। इस गणित के हिसाब से बीजेपी भी एक सीट कंफर्म मान रही है। वहीं दूसरे दलों में एनसीपी के एक, माले के एक, राजद का एक और दो निर्दलीय विधायक हैं इधर झामुमो का कहना है कि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है ऐसे में उसे बड़ा दिल दिखाने की जरूरत है। झामुमो अपने उम्मीदवार की जीत के लिए जरूरी वोट के बाद बचे हुए वोट कांग्रेस को देने के लिए तैयार है. वहीं कांग्रेस का कहना है कि झामुमो बड़ा दिल दिखाते हुए कांग्रेस के उम्मीदवार को राज्यसभा भेजेगी।