बम ब्लास्ट में आर्मी जवान समेत दो लोग घायल
खूंटीः खूंटी में बम ब्लास्ट से आर्मी जवान सहित दो लोग घायल हो गए हैां घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में आर्मी जवान बुधराम मुंडा और रंजित लोहरा शामिल हैं। रंजित लोहरा को हाथ में और बुधराम मुंडा के पेट में चोट लगी है.घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। घटनास्थल से बैटरी भी बरामद हुआ है।

