पूजा सिंघल प्रकरण, प्रेम प्रकाश सहित दो डीटीओ व चार जिला खनन पदाधिकारी से फिर पूछताछ
रांचीः निलंबित आइएएस पूजा सिंघल प्रकरण में शुक्रवार को ईडी प्रेम प्रकाश सहित दो डीटीओ और चार जिलों के खनन पदाधिकारी से पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को प्रेम प्रकाश सभी से नजरें छिपाते हुए ईडी कार्यालय पहुंचे। वहीं डीटीओ और डीएमओ बाइक पर हेलमेट लगाकर पहुंचे। ताकि उन्हें कोई पहचान न सके। बताते चलें कि गुरुवार को ईडी ने खूंटी के डीएमओ मो नदीम शमी, चाईबासा के डीएमओ निशांत अभिषेक, सरायकेला के डीएमओ सन्नी कुमार और चतरा के डीएमओ गोपाल कुमार दास से पूछताछ की थी. इन सभी से शुक्रवार को भी पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार अनुसार पलामू और पाकुड़ के डीटीओ को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. डीटीओ के द्वारा अवैध खनिज के परिवहन पर लगाम करने के लिए क्या कार्रवाई की गई, साथ ही मनी ट्रेल के पहलूओं पर इन अधिकारियों का बयान दर्ज कराया जा रहा है. वहीं प्रेम प्रकाश को शुक्रवार को भी ईडी दफ्तर बुलाया गया है. सुत्रों के अनुसार केनरा बैंक के अधिकारी भी ईडी के द्वारा मंगाए गए दस्तावेज को लेकर पहुंचे थे, दस्तावेज जमा कर अधिकारी वापस चले गए. इसकी गहनता से छानबीन की की जा रही है।

