कुजू क्षेत्र कोयलांचल में दो दिवसीय हड़ताल बेअसर
सोमवार और मंगलवार को भारतीय मजदूर संघ को छोड़कर अन्य केंद्रीय संगठनों के द्वारा दो दिवसीय देशव्यापी घोषित हड़ताल पूरी तरह विफल रहा। कुजू क्षेत्र की सभी परियोजनाओं में दोनों दिन कोयलाकर्मियों ने स्वेच्छा से शत- प्रतिशत उपस्तिथि दर्ज की एवं सामान्य दिनों की तरह उत्पादन और डिस्पैच भी हुआ।
सीसीएल सीकेएस- बीएमएस के मंत्री निर्गुण महतो ने बताया कि हड़ताल के मांगपत्र में कोयलाकर्मियों से संबंधित कोई भी माँग शामिल नहीं था। यह हड़ताल पूर्ण रूप से राजनीति से प्रेरित था। राजनीतिक दल से संबंधित मजदूर संगठन अपने स्वार्थसिद्धि एवं अपनी दल की अस्तित्व की बचाव के लिए मजदूरों का उपयोग करते हैं। आज का मजदूर किसी की बहकावे में नही आने वाली है। कोयलांचल के मजदूरों ने घोषित हड़ताल को पूरी तरह से नकार दिया।
कुजू क्षेत्र में सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ, सम्बद्ध- भारतीय मजदूर संघ के मंत्री निर्गुण महतो, प्रदीप कुमार राम, देवेंद्र शर्मा, रतन प्रसाद साहू, शंकर गिरी, अनुपलाल चौधरी, मन्नू महतो, , ईश्वर दयाल महतो, अशोक कुमार सिंह, मनीष कुमार, दीपक कुमार, धनंजय मिश्रा, मनोज सिंह, गोविंद महतो, प्रेम प्रसाद, अशोक चौबे, रणधीर सिंह, सीतो मंडल सहित कुजू क्षेत्र के सभी परियोजनाओं के अध्यक्ष/ सचिव एवं कार्यकर्ताओं ने दो दिवसीय हड़ताल का विरोध कर क्षेत्र के कोयलकर्मियों को सामान्य रूप से पूर्व की भाँति काम पर उपस्थित होने का आग्रह किया था।

