दो दिवसीय कृषि, उद्यान मेला सह प्रदर्शनी संपन्न

खूंटी:कृषि, पशुपालन एवं सहाकारिता विभाग, झारखंड सरकार के तत्वावधान में जिला प्रशासन द्वारा कचहरी मैदान, खूंटी में आयोजित दो दिवसीय कृषि, उद्यान मेला सह प्रदर्शनी- 2025 संपन्न हुआ। खूंटी के विधायक राम सूर्या मुंडा, निदेशक आईटीडीए, आलोक शिकारी कच्छप सहित अन्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर समापन समारोह का शुभारंभ किया गया।
मौके पर माननीय विधायक श्री राम सूर्या मुंडा ने कहा कि राज्य सरकार किसानों व ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्य कर रही है। सरकार द्वारा अनेक लोक कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं। उन्होंने लोगों से क्रियान्वित योजनाओं की संबंधित विभाग के कार्यालय से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसान को आर्थिक मजबूती के लिए खेती के अलावा पशुपालन, बागवानी, कुक्कुट पालन आदि पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

आईटीडीए निदेशक, खूंटी ने कहा कि जिले की 75 प्रतिशत आबादी खेती पर आश्रित है। उन्होंने उन्नत कृषि पर जोर देते हुए कहा कि कम संसाधन में वैज्ञानिक तरीके से खेती कर किसान अपनी आमदनी को मजबूत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण खूंटी जिले में यथोचित प्रबंधन के माध्यम से किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया जा सकता है। कल्याण विभाग द्वारा जिला में संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से लाभ उठाने की अपील की गई।

मेले में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों द्वारा विभाग के तहत संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए योजनाओं से लाभ उठाने की अपील की गई।मेला के दौरान प्रगतिशील महिला-पुरुष किसानों ने लाह की खेती, कुक्कुट पालन, बागवानी में अपने अनुभवों को साझा करते हुए लोगों से जहर की खेती पोस्ता की खेती का त्याग करने की अपील की।

इस दौरान जिले के किसानों को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा उन्नत खेती करने की तकनीक से अवगत कराया गया। मेला में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों पर सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। साथ ही योजनाओं से लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। मेला में आयोजित उत्पाद प्रदर्शनी में उत्कृष्ट उत्पादन के क्रम में कृषकों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *