कलश यात्रा रथ का त्रिशूल हाइटेंशन तार से सटा, 3 की मौत, 5 की स्थिति गंभीर

शेखपुरा : बिहार के शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत रसलपुर गांव में आज सोमवार की सुबह कलश यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, यज्ञ के लिए निकाली गई कलश यात्रा का रथ उच्च क्षमता के विद्युत तार के संपर्क में आ गया। जिससे 8 लोगों को करंट लग गई। इसमें तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं, पांच लोगों की स्थिति गंभीर है, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव में यज्ञ का आयोजन था। इसी को लेकर 501 कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई थी। इसी दौरान उच्च क्षमता का एक विद्युत तार नीचे लटका हुआ था, जो रथ के ऊपर लगे त्रिशूल को छू गया और रथ पर सवार लोग करंट की चपेट में आ गए। इसमें 30 वर्षीय भोले शंकर, 26 वर्षीय वीरू कुमार और 25 वर्षीय राजू कुमार बुरी तरह झुलस गए। आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
इसके पहले पुलिस और प्रशासन के सहयोग के साथ ग्रामीणों के सहयोग से पहले सभी को शेखपुरा के एक निजी क्लिनिक में ले जाया गया, जहां सभी की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *