ट्रिपल आइटी के छात्र साहेब को मिला अमेजन से 45.6 लाख का पैकेज

राहुल ठाकुर
अररिया : जिले के खरहैया बस्ती वार्ड संख्या 10 के रहने वाले ट्रिपल आइटी के छात्र 22 वर्षीय साहेब कुमार पिता-स्व.लालेश्वर साव को 45.6 लाख रुपये का पैकेज मिला है।साहेब को सलाना यह पैकेज मल्टीनेशनल कंपनी अमेजॉन की ओर से मिला है।साहेब इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (ट्रिपल आइटी) रांची के छात्र हैं।ट्रिपल आइटी रांची में कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएस) के छात्र को अमेजॉन कम्पनी ने सॉफ्टवेयर डेवलपर इंजीनियर के पद के लिए सलाना 45.6 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है।
22 वर्षीय साहेब कुमार की मां बेबी देवी बताती है कि साहेब की प्रारंभिक शिक्षा अररिया में ही अररिया पब्लिक स्कूल से हुई।वहीं इंटरमीडिएट झारखंड के बोकारो स्टील सिटी के दिल्ली पब्लिक स्कूल करने के बाद ट्रिपल आइटी रांची में चयन होने के बाद कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में पढ़ाई कर रहा।रांची ट्रिपल आइटी में पढ़ाई कर रहे साहेब के साथ 11 छात्रों का चयन 45.6 लाख के पैकेज पर अमेजॉन कम्पनी ने किया है।कम्पनी की ओर से सलाना पैकेज के अलावे अन्य सुविधाएं और भत्ता भी देय होगा।सभी छात्रों का चयन पिछले माह शुरू हुए प्लेसमेंट ड्राइव के तहत किया गया।एक माह के दौरान ट्रिपल आइटी रांची के 47 छात्रों का चयन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *