भोजपुर में दिवंगत उद्यमी की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
गणादेश ब्यूरो
आरा।भोजपुर जिले के कोईलवर प्रखंड के बियाडा प्रक्षेत्र गीधा आद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को दिवंगत उद्यमी अजय सिंह की मृत्यु के उपरांत मृत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें गीधा उद्यमी संघ द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा में गीता औद्योगिक क्षेत्र के सभी उद्यमी उपस्थित थे।उपस्थित लोगों ने मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।वहीं परिवार के लिए सहानुभूति प्रकट करते हुए हर संभव सहयोग करने की बात कही। गीधा औद्योगिक विकास संघ के अध्यक्ष शशांक शेखर ने भी कहा कि मृतक व्यवशायी के साथ संघ पूरी तरह से खड़ा है।वहीं पीड़ित परिवार को हर संभव मदद किया जाएगा। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों में डॉक्टर ए.के दुबे,उदय सिंह, भोला जी, पप्पू जी, रमेश यादव, गुड्डू प्रधान,गौरी जी, मनीष जी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

