मांडर में जनजातीय समाज राज्य सरकार को सबक सिखाने को तैयार : दीपक प्रकाश

रांची : हेमंत सरकार ने अपने ढाई वर्षों के कार्यकाल में आदिवासी समाज को केवल छलने और प्रताड़ित करने का काम किया है,यह बात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने मांडर में आयोजित जनजातीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रही राज्य सरकार में सबसे ज्यादा आदिवासी समाज की महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं घटी हैं। उन्होंने कहा कि रुपा तिर्की को न्याय दिलाने के लिए भाजपा संघर्ष करते रही और आदिवासियों के नाम पर चुनकर आई हेमंत सोरेन की सरकार मामले को दबाने में लगी रही और यहाँ के पूर्व विधायक भी मामले को मैनज करने में लगे हुए थे। उन्होंने कहा कि इनको शर्म आनी चाहिए आदिवासियत की बात करने में। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि सबसे ज्यादा आदिवासियों की सबसे ज्यादा जमीन इसी सरकार में बैठे लोगों ने लूटी है ये क्या आदिवासी हित की बात करेंगे। उन्होंने कहा कि आदिवासी हित की बात करने वाली ये सरकार अपने परिवार एवं प्रियजनों के नाम पर माईंस लीज लेकर अपना घर भरने में लगी हुई है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अ.ज.जा मोर्चा अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद समीर ऊराँव ने कहा कि आदिवासी के नाम पर चुनकर आई हेमंत सोरेन की सरकार में साहेबगंज का पत्थर बांग्लादेश तक भेजा जा रहा। उन्होंने कहा कि आदिवासी का मतलब शिबू सोरेन एवं हेमंत सोरेन का परिवार नहीं बल्कि राज्य की भोली-भाली जनता है जिन्हें ये भूल चुके हैं। कार्यक्रम में विधायक नवीन जयसवाल, अ.ज.जा प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर ऊराँव, बिंदेश्वर बेक सहित स्थानीय कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या जनजातीय समाज के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *