152 बीडीओ का ट्रांसफर-पोस्टिंग,सुलेमान मुंदरी को मुरहू,कुमुद झा को तोरपा
रांची:ग्रामीण विकास विभाग ने राज्य भर में बड़े पैमाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के ट्रांसफर पोस्टिंग किए हैं। ग्रामीण विकास विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। राज्यभर में करीब 152 बीडीओ के ट्रांसफर और पोस्टिंग किए गए हैं।
जारी अधिसूचना के अनुसार, मोहम्मद जहीर आलम को गोविंदपुर, शैलेंद्र कुमार चौरसिया को टुंडी, फणीश्वर राजवर को तोपचांची, जयप्रकाश नारायण को कालिया सोल, सुषमा आनंद को बाघमारा, कुमुद झा को तोरपा, प्रशांत डांग को रनिया सुलेमान मुंदरी को मुरहू, गणेश महतो को अड़की, स्मिता नगेसिया को कर्रा, ज्योति कुमारी को खूंटी सदर, ईश्वर दयाल कुमार महतो को चंद्रपुरा बोकारो, महादेव कुमार महतो को गोमिया, संतोष कुमार महतो को पेटरवार जयपाल महतो को जरीडीह, अनिल कुमार को कसमार, गौतम कुमार को जयनगर, सुमन गुप्ता को कोडरमा सदर, समीर रनियार खलको को सिमडेगा सदर, वीरेंद्र किंडो को कोलेबिरा, नईमुद्दीन अंसारी को बानो, कमलेश कुमार सिंह को जमुआ, गणेश रजक को गिरिडीह सदर, मृत्युंजय कुमार को पदमा हजारीबाग, मनीष कुमार को दारू, जितेंद्र कुमार मंडल को बड़कागांव, संतोष कुमार को इचाक, अखिलेश कुमार को विष्णुगढ़, अमित कुमार को केरेडारी का का बीडीओ बनाया गया है।

