आग से आत्मरक्षा के लिए महिलाओं को प्रशिक्षण बेहद जरूरी : एसएन सिंह
पटना सिटी : महिलाओं को आत्मविश्वास जगाने और उन्हें आत्मबल देने के लिए सिविल डिफेन्स की ट्रेनिंग दिया. महिलाओं व बच्चों को हुनरमंद बनाने के उद्देश्य से संचालित रोहतगी पटना महिला मंडल ने कई योजनाओं के साथ ग्रीष्मकालीन समर कैंप संचालित कर रहीं है.
इस ग्रीष्मकालीन समर कैंप में पटना सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन सह मास्टर ट्रेनर श्याम नाथ सिंह महिलाओं व बच्चों को घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट एवं रसोई गैस से लगी आग पर काबू पाने को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. ।आग से घायल व्यक्ति को कैसे प्राथमिक उपचार दे और घायल को कैसे राहत पहुंचाए उसके बारे में मार्गदर्शन किया. ।वहीं बच्चों ने आपदा सम्बंधित कई सवाल पूछे व जानकारी हासिल किया. ।
चीफ वार्डन एस. एन. सिंह ने कहा कि ऐसे समर कैंप में बच्चों व महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ता है और वे हुनरमंद बनकर आत्मनिर्भर बन सकती है. । महिलाओं को नया जीवन देने का कार्य मंडल कर रहीं है जो सराहनीय कदम है.। कैंप का संचालन कैमाशिकोह स्थित गणपति पैलेस में हो रहा है जिसका समापन 5 जून को होगा.
इस अवसर पर रोहतगी पटना महिला मंडल की सचिव नताशा रोहतगी ने चीफ वार्डन श्री श्याम नाथ सिंह को अंग वस्त्र से सम्मानित किया।
इस मौके पर शिल्पी रोहतगी, नताशा, मालिनी, सारिका, शालिनी, मंजू, मीना, ममता, आरती, पायल, अलका, राधा, विनीता, नरेंद्र मोहन समेत अन्य लोग मौजूद थे.।